बैंक ऑफ इंग्लैंड ने सात साल में पहली बार ब्याज दरों में की कटौती

0

यूरोपीय संघ से अगल होने के बाद सात साल में पहली बार बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इससे पहले मार्च 2009 में जब दुनिया आर्थिक हालात से जुझ रही थी तब बैंक ने 0.5 प्रतिशत की कटौती कर अर्थव्यवस्था को संभालने का काम किया था।

इसे भी पढ़िए :  टल गया बड़ा हादसा! गुवाहाटी में इंडिगो के दो विमान हवा में टकराते-टकराते बचे

ब्याज दरों में कटौती के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड के संकेत दे दिया है कि अगर वह कटौती का फैसला नहीं लिया होता है तो अर्थव्यवस्था बिगड़ सकते थे। यही वजह है कि बैंक ने करीब सात साल बाद यह ऐतिहासिक कदम उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  चना और चने दाल की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा, अन्य दाल के भाव में कमी