नए साल की शुरुआत के साथ ही पुराने स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है। इस महीने के अंत में लाखों यूजर्स वॉट्सऐप चलाने से वंचित हो जाएंगे। जी हां, इस साल के अंत में लाखों यूजर्स वॉट्सऐप नहीं चला पाएंगे। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, ‘वॉट्सऐप को कंपनी नए फीचर्स के साथ अपडेट करने वाली है, ये नए फीचर्स कुछ पुराने स्मार्टफोन्स में सपॉर्ट नहीं करेंगे।’ आगे की स्लाइड्स में जानें कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं है
2009 में लॉन्च हुए इस सेकंड जेनरेशन आईफोन में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। साथ ही iOS6 ऑपरेटिंग वाले फोन पर भी काम करना बंद कर देगा। यानी अब आईफोन 4, 4एस और 5 में आप वॉट्सऐप नहीं चला पाएंगे। वॉट्सऐप फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और फोर्थ जेनरेशन वाले उन आईफोन और टैबलट में भी काम नहीं करेगा, जिन्हें iOS10 के साथ अपडेट नहीं किया गया है।