नोटबंदी का असर: कारोबारी ने खरीदी 50 करोड़ की बीमा पॉलिसी

0
बीमा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के बाद से तमाम लोग अपनी संपत्ति को अलग-अलग तरीकों से खपाने में जुटे हैं। इसी बीच भारतीय जीवन बीमा निगम को भी अब तक की सबसे महंगी पॉलिसी बेचने का मौका मिला है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की मुंबई के दादर स्थित ब्रांच में बुधवार को एक व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के प्रीमियम की बीमा पॉलिसी खरीदी। किसी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई यह अब तक सबसे महंगी पॉलिसी है। संबंधित व्यक्ति ने एलआईसी की जीवन अक्षय पेंशन प्लान के तहत यह पॉलिसी ली है। माना जा रहा है कि पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति का रीयल एस्टेट के कारोबार में बड़ा निवेश है।

इसे भी पढ़िए :  IT की छापेमारी पर बोलें लालू, कहा मुझसे डरती है बीजेपी

हालांकि अब तक कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपये की बीमा पॉलिसी ली है। हाल ही में बॉलिवुड के एक दिग्गज अभिनेता ने भी 2 करोड़ रुपये का पेंशन प्लान लिया था। इसके बदले में एलआईसी की ओर से उन्हें प्रति वर्ष 15 लाख रुपये की पेंशन दी जाएगी। हालांकि एलआईसी ने अपनी ब्रांच से इस बारे में जवाब मांगा है कि आखिर अभिनेता की पॉलिसी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी कैसे लीक हो गई।

इसे भी पढ़िए :  पटना: 'सुपर-30' के छात्रों ने IIT JEE में किया कमाल, 30 के 30 बच्चे पास,

लेकिन, 30 नवंबर को 50 करोड़ रुपये की पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति के बारे में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। कारोबारी ने यह प्लॉन पॉलिसी के ऑफर के आखिरी दिन खरीदा।

इसे भी पढ़िए :  'देश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse