गौरक्षा के नाम पर आतंक फैला रहीं गौ समितियों पर लगे रोक: येचूरी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचूरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में राजनीतिक फायदा उठाने के प्रयास में गौ सुरक्षा के नाम पर गौ समितियां आतंक फैला रही हैं, इन गौ समितियों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

येचूरी ने एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गौ सुरक्षा का काम पुलिस का है, लेकिन उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए गौ समितियां आंतक फैलाने का काम कर रही है। इन समितियों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  महादायी पर अंतरिम आदेश: उत्तरी कर्नाटक में तेज हुए प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि यहीं समितियां बिरयानी में कथित गौमांस की बात फैलाकर त्यौहार के मौके पर अशांति पैदा करने का काम कर रही है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है सब यही गौ समितियां कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के फैसले पर इराक में जवाबी कार्रवाई, अमेरिकियों पर यात्रा प्रतिबंध के लिए सांसदों का मतदान

माकपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गौसेवा को लेकर राज्यों में कानून बने हुए है, राजस्थान में गौ पालन विभाग पृथक से बना हुआ है, बावजूद राजस्थान में सबसे अधिक गायों की मौते हुई है। सरकार को गौसमितियों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए बीजेपी ने भी खोले दरवाजे

उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपानीत सरकार आने के बाद दलितों पर अत्याचार बढे है, देश में आर्थिक संकट गहराया है, किसान आत्महत्याएं कर रहे है, सरकार ने किसानों के कर्जे माफ करने का वायदा किया, लेकिन वादे वायदे ही है, यह सरकार बडे औद्योगिक घरानों के कर्जे माफ कर रही है।