क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्टर (मेल) का पुरस्कार मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘अलीगढ़’ के लिए और शाहिद कपूर को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए मिला। वहीं फिल्म नीरजा में दमदार अभिनय के लिए सोनम कपूर को क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का पुरस्कार मिला। क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी राम माधवानी की फिल्म ‘नीरजा’ के लिए दिया गया।
ऋषि कपूर को फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर (पुरुष) का अवॉर्ड और शबाना आजमी को ‘नीरजा’ फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ के लिए अश्विनी अय्यर तिवारी को दिया गया। बेस्ट मेल डेब्यू के लिए ‘उड़ता पंजाब’ के लिए दिलजीत को और बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड रितिका सिंह को ‘साला खड़ूस’ के लिए दिया गया। वहीं ‘पिंक’ फिल्म में डायलॉग के लिए रितेश शाह को बेस्ट डॉयलॉग का अवॉर्ड जीता।