केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को अस्पताल से मिली छुट्टी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर 12 जनवरी को पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान को छुट्टी दे दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट का हुआ निधन

पटना स्थित पारस अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें आज (शनिवार) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पासवान अपने पुत्र और लोजपा सांसद चिराग पासवान के साथ एक कार में बैठकर पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़िए :  केरल में गोमांस खाना बंद नहीं होगा: अलफोंस

आपको बता दें कि 12 जनवरी की शाम पासवान पटना में एक बैठक कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। जिसके बाद उन्हें फौरन पास के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़िए :  25 करोड़ का भैंसा, खुराक और खासियत जानकर चौंक जाएगें