नई दिल्ली। 62 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की घोषणा शनिवार(14 जनवरी) को देर रात की गई। जहां फिल्मफेयर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली ‘दंगल’ का जलवा देखने को मिला। फिल्म ‘दंगल’ में महावीर फोगट का दमदार अभिनय करने वाले आमिर खान को फिल्मफेयर बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी धूम मचाने वाली फिल्म ‘दंगल’ के खाते में गया। वहीं, फिल्म उड़ता पंजाब में एक बिहारी लड़की का किरदार निभाने के लिए खूब वाहवाही लूटने वाली आलिया भट्ट फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं।
आलोचकों की तारीफ बटोरने वाली ‘दंगल’ के लिए नितेश तिवारी को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला। 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2017 शो के शाहरुख खान, करण जौहर और कपिल शर्मा होस्ट रहे। हर बार की तरह इस बार भी फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में सितारों ने अपने जलवे बिखेरे।
आगे पढ़ें, सभी विजेताओं के नाम