बेंगलुरु छेड़छाड़ मामला: आमिर खान ने बताया शर्मनाक, कहा- हम शर्मिंदा हैं कि भारत में ऐसी घटना हुई

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को शर्मनाक बताते हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने कहा कि इस घटना ने देश को एक झटका दिया है। इस घटना की निंदा करते हुए आमिर बेंगलुरु वाली घटना दुखी करने वाली है। हम दुखी और शर्मिंदा हैं कि हमारे देश में इस तरह की घटना हुई।

इसे भी पढ़िए :  'दंगल' देखकर 'सुल्तान' को भूला सलमान का परिवार, लेकिन सल्लू मियां की ये है राय

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को समाप्त करने के लिए हमें और हर राज्य की सरकार को कोशिशें करनी चाहिए। इस परेशानी का कोई एक हल नहीं है। हमारी कोशिशें ही हमें किसी नतीजे तक पहुंचा सकती हैं। इस परेशानी का कोई एक हल नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से 'दंगल' की रिलीज पर होगा असर? आमिर ने दिया ये जवाब...

आमिर का मानना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानूनों की जरूरत हैं। साथ ही तेजी से न्याय दिलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अगर इस तरह की कोई घटना होती तो तीन महीने में उसका फैसला आ जाता। लोगों की हिम्मत इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान ने बिहार को दिया 25 लाख रुपए का चेक