पिछले साल आई फिल्म ‘पिंक’ ने बॉलिवुड में तापसी पन्नू की डिमांड अचानक से बढ़ा दी और उसी का नतीजा है कि इस साल तापसी की एक-दो नहीं, बल्कि चार फिल्में रिलीज होने जा रही है। इतना ही नहीं, शुक्रवार को तो उनकी दो फिल्में एक साथ रिलीज हुईं, जबकि तीसरी फिल्म अगले महीने आने वाली है। ऐसे में तापसी की चारों उंगलियां घी में हैं।
हालांकि, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ रही है और इस वजह से आजकल उनकी व्यस्तता भी काफी बढ़ गई है, लेकिन तापसी का कहना है कि उन्हें अपने काम में बिजी रहना बहुत पसंद है और जिस तरह से उनका काम बढ़ता जा रहा है। यह उन्हें काफी रास आ रहा है।
शुक्रवार को जहां तापसी की दो फिल्में ‘रनिंग शादी’ और ‘गाजी अटैक’ रिलीज हुई हैं, तो वहीं अगले महीने उनकी फिल्म ‘नाम शबाना’ रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ ‘जुड़वां 2’ में भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में ‘रनिंग शादी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर तापसी ने कहा, ‘खुद के लिए अच्छी फिल्में हासिल कर पाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए मैं अपनी इन सभी फिल्मों के लिए बेहद उत्साहित हूं।’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –