आखिर क्यों अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ का नाम सुनते ही हंस दिए पीएम मोदी?

0
मोदी

जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे। अक्षय ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। अक्षय ने बताया है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ के बारे में बताने के लिए पीएम से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  12 सितंबर को पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

 

अक्षय ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘PM नरेंद्र मोदी से मिला और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ के बारे में बताने का मौका मिला। फिल्म का नाम सुनते ही उनके चेहरे पर जो मुस्कान आई, बस उसी से मेरा दिन बन गया।’

उल्लेखनीय है, कि ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर आधारित एक सटायरिकल कॉमिडी फिल्म है। इस फिल्म को खुद अक्षय ही प्रड्यूस कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में मुख्य किरदारों में अक्षय और ‘दम लगा के हइशा’ फेम ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर होंगे। फिल्म की कहानी लेखक सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखी है।

इसे भी पढ़िए :  फ्रेंच फिल्म में 22 किसिंग सीन को लेकर नर्वस हो रही हैं राखी सावंत!