निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज पर बैन के खिलाफ करण जौहर के समर्थन में सामने आए हैं। अनुराग कश्यप ने करण जौहर का समर्थन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है। अनुराग ने कहा है कि पीएम मोदी ने अबतक अपनी पाकिस्तान की यात्रा के लिए माफी नहीं मांगा है।
दरअसल सिनेमा ओनर्स एक्सिबिटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (COEAU) ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को सिंगल स्क्रीन पर रिलीज करने से इनकार कर दिया है। फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा के सिंगल स्क्रीन थिअटर में नहीं दिखाई जाएगी। फिल्म में पाकिस्तानी कलकारा फवाद खान के होने की वजह से ऐसा कदम उठाने की बात कही जा रही है। इसी पर अनुराग का विरोध सामने आया है।
अनुराग ने कुछेक ट्वीट में अपना विरोध प्रदर्शित किया है। अनुराग ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुनिया हमसे सीख ले सकती है। हम हर समस्या का हल फिल्मों पर दोषारोपण करके और इन पर प्रतिबंध लगाकर निकालते हैं। करण जौहर हम आपके साथ हैं।’ अनुराग यहीं नहीं रुके, एक और ट्वीट में लिखा कि सर (मोदी) आपने अबतक 25 दिसंबर के पाकिस्तानी दौरे के लिए माफी नहीं मांगी। यह वही समय था जब मूवी की शूटिंग हो रही थी।
अगले पेज पर पढ़िए अनुराग के ट्वीट