@narendramodi Sir you haven’t yet said sorry for your trip to meet the Pakistani PM.. It was dec 25th. Same time KJo was shooting ADHM? Why?
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
The World must learn from us.. We solve all our problems by blaming it on movies and banning it.. #ADHM . With you on this @karanjohar
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 15, 2016
Btw Bharat Mata ki Jai Sir @narendramodi
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
अनुराग कश्यप ने चिकन बिरयानी नाम के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए भी पीएम के माफी मांगने वाली बात कही। इस ट्वीट को लेकर अनुराग को ट्रोल भी किया गया। अनुराग ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भारत माता की जय बोला।
अनुराग के अलावा आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर और सुशांत राजपूत ने भी फिल्म का समर्थन किया है। आलिया ने कहा कि फिल्म की रिलीज को रोकना गलत है। उन्होंने कहा, ‘एक साल पहले जब फिल्म की शूटिंग हुई थी तब माहौल अच्छा था।’ स्वरा भास्कर ने फिल्म को रिलीज होने से रोकने की आलोचना की है। सुशांत राजपूत ने कहा कि वे इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहेंगे।