अमेरिका के समुद्र में कुछ युवक और युवतियां कर बोट में घूमने निकले थे। ये सारे लोग जवानी के जोश में भरे और शराब के नशे में डूबे हुए थे। तभी इनके बीच हो गया झगड़ा और लड़के ने लड़की को सरेआम बोट पर पीटने और गाली गलौज करने लगा। यह मामला तब सुलझा जब बगल के एक बोट वाले जोड़े ने कोस्टगोर्ड को बुलाया और समझौैता करवाया।
देखिए वीडियो आखिर किस तरह यह घटना घटित हुई।