टीवी सीरियल ‘कृष्णदासी’ में आराध्या का किरदार निभाने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस सना शेख ने दकियानूसी रिति-रिवाजों को मानने वाले मुस्लिम समाज को करारा जवाब दिया है। दरअसल मुस्लिम समाज ने शो में उनके मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने पर आपत्ति जताई है।
सीरियल की डिमांड के मुताबिक, सना धारावाहिक में एक शादीशुदा महिला का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में उन्हें अपने रोल की डिमांड के हिसाब से मांग में सिंदूर भी लगाना पड़ता है। ऐसे में कुछ लोगों ने इस पर यह कहकर आपत्ति जताई थी कि सना मुस्लिम हैं और उन्हें मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।
इस पर सना ने जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,’ कुछ लोगों ने मुझसे पूछा की शो खत्म होने के बाद मैं मांग में से सिंदूर क्यों नहीं साफ कर लेती हूं और तब जब मैं इसे अपनी मर्जी से लगाती हूं। क्या इससे हम कमतर मुसलमान नहीं हो जाते। मेरी मां और नानी मंगलसूत्र पहनती हैं और ये भी एक सुहाग का एक हिंदू प्रतीक है। क्या सिर्फ सिंदूर लगाने से अल्लाह मुझे दोजख में भेज देगा।
फेसबुक पर दर्ज कराए गए अपने इस विरोध में सना ने नसीहत देने वालों को इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म छोड़ने की चुनौती दी है। सना के मुताबिक ये भी एक तरह का मनोरंजन ही है। अगर आप इस पर अपना वक्त जाया करते हैं तो इससे आप जन्नत नहीं जाएंगे।