इस फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट देने से इनकार, फिल्म में हनुमान जी की अश्लील चित्रण

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पहलाज निहलानी ने कहा, जो फिल्में पास होने लायक नहीं, पास नहीं होंगी

सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने ‘का बॉडीस्केप्स’ को लेकर कुछ कहने से इनकार कर दिया। निहलानी के मुताबिक मामला कोर्ट के विचाराधीन है, इसलिए वो इस पर कुछ नहीं कह सकते। हालांकि साधारण परिप्रेक्ष्य में निहलानी ने ये जरूर कहा कि जो फिल्में पास होने लायक नहीं है तो निश्चित तौर पर वो पास नहीं होंगी। किसी के कारण कैमरे पर नहीं बताए जा सकते।

इसे भी पढ़िए :  हरामखोर का ट्रेलर जारी, टीचर और छात्रा के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म

दिशा-निर्देशों का पालन होना जरूरी

सीबीएफसी की सदस्य ममता काले का कहना है कि बोर्ड के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं। उनकी कोई पूर्व धारणा नहीं होती। अगर CBFC किसी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना करता है तो जरूर उसके पीछे ठोस कारण होंगे। ममता काले ने कहा कि फिल्मों को लेकर कुछ विशिष्ट दिशानिर्देश हैं जिनका सम्मान किया जाना चाहिए। ये संवेदनशील मुद्दा है, धार्मिक चरित्रों को दिखाते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मॉडल से नन बनी सोफिया हयात का नया अवतार, ब्रा में ही पोस्ट कर डाली फोटो
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse