साउथ के सुपरस्टार धनुष और बाॅलीवुड की जानी मानी अदाकारा काजोल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, धनुष और काजोल ने रविवार रात फिल्म का पहला ट्रेलर ट्विटर पर फैन्स के साथ साझा किया। फिल्म के जरिए 2 दशक बाद काजोल तमिल सिनेमा में वापसी कर रही हैं। इससे पहले 1997 में आई तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवू’ में काजोल नजर आई थीं। बात करें नई फिल्म के ट्रेलर की तो लगभग ढाई मिनट का यह ट्रेलर काफी मजेदार है। इसमें धनुष इंजीनियर रधुवरन और काजोल एक कॉर्पोरेट कंपनी की मालकिन वसुंधरा का किरदार निभा रही हैं। धनुष, काजोल और फिल्म की टीम ने ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर रविवार को मुंबई के ऑडियो लॉन्च में रिलीज हुआ।
काजोल 2015 की फिल्म ‘दिलवाले’ के बाद वापसी कर रही हैं। वहीं धनुष की फिल्म ‘रांझणा’ और ‘शमिताभ’ को उत्तर भारत में खूब पसंद किया गया।बयान में कहा गया कि निर्माताओं ने इस हास्यपूर्ण फिल्म का नाम सर्वसम्मति से तय किया। उन्हें लगता है कि यह अटपटा नाम देख दर्शक फिल्म जरूर देखना चाहेंगे। सौंदर्या ने कहा, “फिल्म की सभी राज्यों में पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एक रणनीतिक कदम है। काजोल और धनुष पहली बार एक साथ आ रहे हैं तो फिल्म का शीर्षक दर्शकों को अपने साथ जोड़ने वाला होना चाहिए।”फिल्म में अमाल पॉल और समुथिरकानी भी हैं फिल्म ‘वीआईपी-2’ 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वैलेयिल्ला पैट्टाथारी’ की सीक्वल है।
ट्रेलर में धनुष के किरदार रघुवरन को मजाकियां तरीके से इंट्रोड्यूस किया गया है, उसे एक जॉबलेस लड़के के किरदार में दिखाया है। साफ है कि यह ‘वीआईपी’ में उनके किरदार का ही एक्सटेंशन है। ट्रेलर से स्पष्ट है कि कहानी धनुष और काजोल के टकराव पर आधारित है। काजोल इसमें एक सफल और शातिर कारोबारी महिला के किरदार में हैं।