इस अभिनेत्री को देर रात बाहर जाने से लगता है डर

0
दिशा पटानी

बॉलीवुड की तमाम हस्तियां अक्षय कुमार, शाहरूख खान, रितिक रोशन और अनुष्का शर्मा बैंगलुरू में हुई छेड़छाड घटना की निंदा कर चुके हैं। इस कड़ी में अब अभिनेत्री दिशा पटानी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भी इस घटना की आलोचना की है। दिशा पटानी का कहना है कि ऐसी वारदात के बाद वह सोचने के लिए मजबूर हो गई है कि अकेले शहर में रहना बेहद मुश्किल हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  बॉलिवुड एक्ट्रेस ऐली अवराम रचने जा रही हैं इतिहास, जानना चाहेंगे कैसे ?

दिशा पटानी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस चिंता को जाहिर करते हुए लिखा कि बैगलुरू में हुई छेड़छाड वारदात से वह काफी दुखी हैं। उन्होंने लिखा कि वह काफी सहम गई है और उन्हें भी देर रात बाहर जाने से डर लगने लगा है। क्योकि वह भी अपने परिवार से दूर रहती है और काम के लिए बाहर आना जाना पड़ता है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए लड़कियों को खुद अपना हीरो बनने की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि हर औरत को सेल्फ डिफेंस बहुत जरूरी है। जिमनास्टिक और मार्शल आर्ट के जरिए खुद को मजबूत बना सकती हैं। कुछ बुनियादी तकनीकों के जरिए खुद को सुरखित रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  आलिया को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़िए किसने दी