‘बादशाहो’ का नया पोस्टर रिलीज, इलियाना डिक्रूज का दिखा महारानी जैसा अंदाज

0
बादशाहो

मल्टीस्टारर फिल्म ‘बादशाहो’ का एक के बाद एक नया पोस्टर जारी किया जा रहा है। हर दिन इस फिल्म के कलाकारों का नया लुक सामने आ रहा है। बता दें कि फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में इलियाना डिक्रूज नजर आ रही हैं। इससे पहले इस फिल्म का एक पोस्टर को रिलीज किया गया था जिसमें सामान से लदा हुआ एक ट्रक नजर आ रहा था। इसके बाद फिल्म के तीन पोस्टर और भी रिलीज हुए जिसके जरिए अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल का लुक सामने आया था।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'बादशाहो' का पहला गाना ‘मेरे रश्के कमर’ हुआ रिलीज

 


बता दें कि फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पहले पोस्टर से हमें कुछ हिंट जरूर मिल गई थी। पोस्टर में मेन रोड के बीच एक ट्रक दिखाई दे रहा है और उसके सामने आग जलती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा पोस्टर पर कुछ शब्द लिखे हुए हैं। 1975 इमरजेंसी… 96 घंटे… 600 किलोमीटर… 1 आर्मर्ड ट्रक… लाखों का सोना और 6 बदमाश। इस ​फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया कर रहे हैं। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे। वहीं सनी लियोन इस फिल्म में एक स्पेशल आईटम नंबर करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के 66वें जन्मदिन पर जूही चावला ने दिया ये खास तोहफा, देखें वीडियो

 

बता दें कि ‘बादशाहो’ फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले यह तीनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एक साथ काम कर चुके हैं। हालांकि अजय मिलन लूथरिया के साथ चौथी बार काम कर रहे हैं। बादशाहो सितंबर 2017 में रिलीज होनी है। अजय के बाद फिल्म से इमरान हाशमी के लुक को जारी किया गया था। एक्टर इसमें राजस्थानी पगड़ी और तिलक लगाए हुए मारवाड़ी कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने देश में बनी पिस्टल हाथ में पकड़ी हुई है। ऐसा लगता है कि फिल्म में उनका किरदार अभी तक ना दिखने वाला होगा। बादशाहो 6 बदमाशों की कहानी है। जो 1975 की इमरजेंसी के दौरान सोने से भरे हुए एक ट्रक को लूट लेते हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म को रजत अरोड़ा ने लिखा है।

इसे भी पढ़िए :  मद्रास हाईकोर्ट ने सुष्मिता सेन को अदालत में पेश होने का दिया निर्देश