1996 में मेरी वजह से चुनाव हारीं थी जयललिता: रजनीकांत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार(11 दिसंबर) को माना कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता 1996 में उनकी वजह से चुनाव हारी थीं। रजनीकांत ने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने जयललिता और उनकी सरकार के बारे में लिखा और आलोचना की। ये उनके चुनाव हारने की बड़ी वजह बनी।

इसे भी पढ़िए :  छोटी बेटी के साथ सुष्मिता सेन ने एेसे लगाये ठुमके, देखें वीडियो

रजनीकांत ने जयललिता की शोकसभा में बोलते हुए कहा कि उन्‍होंने उस दौरान जयललिता और उनकी सरकार के बारे में लिखा और आलोचना की थी और इसी का नतीजा था कि अम्‍मा सत्‍ता में नहीं आ सकीं। गौरतलब है कि रजनीकांत ने 1996 में कहा था कि यदि जयललिता की पार्टी चुनकर फिर सत्ता में आई तो भगवान भी तमिलनाडु को बचा नहीं सकता है।

इसे भी पढ़िए :  करण जौहर को सेक्स के बाद ये करना पसंद है...

रजनीकांत ने कहा कि वह तब आश्चर्यचकित रह गए जब जयललिता ने तमाम विरोधों के बावजूद उनकी बेटी की शादी में शिरकत की। रजनीकांत ने कहा कि मैंने काफी हिम्मत जुटाकर जयललिता को अपनी बेटी की शादी के लिए आमंत्रित किया था। मुझे लगा कि वह नहीं आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  तेज रफ़्तार कार से टकराया बच्चा, फिर क्या हुआ देखिए इस वीडियो में