करन जौहर ने कपिल शर्मा से पूछा ‘सेक्स के लिए क्या करते हो’? जानिए कपिल ने क्या दिया जवाब

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले साल बीएमसी के खिलाफ अपने ट्वीट पर भी उन्होंने चर्चा की, जिसके बाद से बीएमसी के निशाने पर आ गए हैं वह। कपिल ने ट्विटर यूजर्स को सलाह देते हुए कहा, जैसे ड्रिंक कर ड्राइव न करें, वैसे ही ड्रिंक कर ट्वीट भी न करें।

इसे भी पढ़िए :  अपने मामा गोविंदा से नाराज हैं कॉमेडियन कृष्णा

कपिल अपने कॉमिडी शो में भी अपनी अंग्रेजी का मजाक अक्सर ही उड़ाते नज़र आ जाते हैं और यहां भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। करन के साथ बातचीत शुरू ही हुई थी कि उन्होंने कह दिया कि उनकी इंग्लिश यहीं खत्म। कपिल ने कहा, ‘मेरी डिक्शनरी में सिर्फ इंग्लिश के 700 शब्द हैं।’ जब कपिल ने पूछा का सबसे बड़ा अंग्रेजी का कौन सा शब्द वह जानते हैं तो उन्होंने फौरन कहा, ‘Apologise’ और इसी के साथ सबकी हंसी छूट पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  आईफा 2016 में रणबीर बेस्ट एक्टर, तो दीपिका बनी बेस्ट एक्ट्रेस
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse