सुभाष घई की पार्टी से माधुरी दीक्षित गायब, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

0
माधुरी दीक्षित
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कभी मशहूर निर्देशक सुभाष घई की फेवरेट लिस्ट में रहने वाली माधुरी दीक्षित हाल ही में घई द्वारा आयोजित पार्टी से नदारद दिखाई दी। ये पार्टी फिल्म ‘राम लखन’ के 30 साल पूरे होने की खुशी में रखी गयी थी। जिसमें फिल्म की पूरी टीम को आमंत्रित किस गया था लेकिन इस पार्टी के लिए माधुरी को इनवाईट नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए :  अब मराठी फिल्मों के निर्माण में हाथ अजमाएंगी माधुरी

 

 

आपको बता दें कि सुभाष घई यह पार्टी अपनी नई-नई लॉन्च हुई मुक्ता ए2 70mm थि‍एटर में रखी है और इस पार्टी में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, स‍तीश कौश‍िक और गुलशन ग्रोवर री-यूनाइट हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान से शादी को लेकर लूलिया ने तोड़ी चुप्पी

 

 

पर इस री-यूनियन पार्टी में माधुरी को नहीं बुलाया गया है। वजह पूछे जाने पर सुभाष घई ने कहा कि हमने माधुरी को इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि ले‍डीज के साथ सबसे बड़ी प्रोब्लम ये है कि वो अकेले नहीं चलतीं। उनके साथ उनका मैनेजर और बच्चे भी होते हैं। जबकि हीरो बस बैग उठाकर आ जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  संजय दत्त से अफेयर पर पहली बार बोलीं माधुरी, किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse