टीवी एक्टर सोनिका चौहान की हादसे में मौत पर अब सियासत भी गरमाती नजर आ रही है। बीते 29 अप्रैल को देर रात उनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद एक्टर विक्रम चटर्जी पर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने के आरोप लग रहे हैं इसी बीच अब खबर के मुताबिक बीजेपी विधायक ने ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री अरूप बिस्वास पर निशाना साधा है जो हादसे के दिन अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा- “पुलिस इस मामले की जांच इतनी धीमी रफ्तार से क्यों कर रही है? आखिर क्यों उस दिन विक्रम के साथ कई सारे महत्वपूर्ण लोग और नेता मौजूद थे ?”
आपको बता दें कि सड़क हादसे को लेकर कार चला रहे सोनिका के दोस्त और एक्टर विक्रम चटर्जी पर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा है। वहीं विक्रम चटर्जीे ने हादसे के बाद लगातार इस आरोप को गलत ठहराते हुए कहा कि वह नशे की हालत में नहीं थे। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- “मैं कई तरह की बातें सुन रहा हूं, कहा जा रहा है कि मैं नशे में था और मैं 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था लेकिन यह सारी बातें गलत हैं।”
वहीं इस केस को लेकर 9 मई को सोनिका के कुछ और दोस्तों, जो हादसे की रात उसी बार में मौजूद थे जहां सोनिका थी, उनके बयानों को भी दर्ज कराया गया है। खबर के मुताबिक इस मामले को लेकर कई लोगों को विक्रम के नशे में धुत नहीं होने के दावे को लेकर शक जताया है। खबर के माने तो हादसे को लेकर एक्टर सौरव दास ने कहा- “हम चाहते हैं कि विक्रम सच बोले । साथ कहा यह साफ है कि विक्रम शराब पी रहा था, लेकिन वह दावा करता है कि उसने ऐसा नहीं किया। विक्रम हम तुम्हारे साथ हैं लेकिन तुम्हें सच बताना होगा।