नन सोफिया हयात का यू-टर्न, एक बार फिर कैमरे पर उतारे कपड़े

0
सोफिया हयात

सोफिया हयात एक बार फिए से सबको चौंकने के लिए तैयार हैं। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि सोफिया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से एक बार फिर भरा नजर आने लगा है।

कभी अपने ब्रेस्ट से सिलिकॉन निकलवाकर और कभी भगवान शिव पर विवादित बयान दे कर सुर्खियां बटोरने वाली सोफिया हयात एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में वापिस आती दिखाई दे रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिर सुर्खियों में आई सोफिया हयात, पति के साथ इंस्टाग्राम पर ड़ाला बेडरुम का विडियो

हालही में सोफिया ने वही अपने पुराने अंदाज़ में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो अंडरवेयर और स्पोर्ट ब्रा पहने दिख रही हुए हैं। सूत्रों की मानें तो सोफिया अपने आने वाली फिल्म Six X को भी प्रमोट कर रही हैं।

मॉडल सोफिया हयात ने अचानक नन बन कर सबको चौंका दिया था। नन बनने के बाद सोफिया ने बयान दिया था कि वो जिंदगी में कभी सेक्स नहीं करेंगी और बच्चे पैदा नहीं करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  देखिए जब एक ग्रुप कर रहा था बोट में मस्ती, युवक और युवती थे नशे में चूर, तभी वो...

सोफिया की हाल की तस्वीरों को देख तो ऐसा लग रहा है जैसे वह अपनी पुरानी ग्लैमर से भरी जिंदगी में वापिस लौट चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की बात को कंगना ने बताया ‘असंवेदनशील’, कहा मांगनी चाहिए माफी