इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सलमान खान को कहा था ‘छिछोरा’, अब हिंदी फिल्म में कर रही हैं काम, ट्रेलर हुआ रिलीज

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ट्रेलर के अंत में इरफान का एक डायलॉग है, ‘भगवान की कसम, आज मैं इंग्लिश में बात करुंगा, क्योंकि आज इंडिया इंग्लिश है और इंग्लिश ही इंडिया है।’ …और ऐसे ही डायलॉग से लोग इस फिल्म से बड़ी आसानी से कनेक्ट हो रहे हैं, जैसे यह उनकी अपनी कहानी हो। साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 मई को रिलीज हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  'दंगल' देखकर 'सुल्तान' को भूला सलमान का परिवार, लेकिन सल्लू मियां की ये है राय

वैसे आपको बताते चलें सबा कमर वही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जिनका कुछ दिनें पहले एख वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें वो भाईजान यानि कि सलमान खान को ‘छिछोरा’ कहती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने और लोगों के विरोध के बाद सबा ने सफाई दी थी कि यह वीडियो तीन साल पुराना है और यह एक मजाकिया शो था जिसमें सिर्फ मजाक के लिए चीजें कही गई थीं। वह भारतीय कालाकरों की इज्‍जत करती हैं। साकेत चौधरी के डायरेक्‍शन में बनने वाली यह फिल्‍म 12 मई को रिलीज होगी। इस फिल्‍म के टीजर पोस्‍टर ने फिल्‍म के प्रति जिज्ञासा काफी बढ़ा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों कंगना रनौत को ‘करण जौहर’ ने बताया ‘एहसान फरामोश’

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse