तिग्मांशु धूलिया को बीते दिनों ‘मां फाउंडेशन’ की ओर से हुए एक कार्यक्रम में यूपी गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर तिग्मांशु ने सेंसर बोर्ड में हुए बदलाव, ‘राग देश’ और लखनऊ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर हमसे खास बातचीत में कहा कि देश की जनता ‘ग्रैंडमस्ती’ देखना चाहती है, ‘राग देश’ नहीं।
सेन्सर बोर्ड में बदलाव पर भी बातचीत करते हुए तिग्मांशु धूलिया ने कहा ‘प्रसून एक आर्टिस्ट हैं, और हमें अब यही उम्मीद है, कि पहले के चीफ की तरह खुद की सोच पर नहीं बल्कि आर्टिस्टिक सोच को समझते हुए काम करेंगे।