Use your ← → (arrow) keys to browse
सैफ ने कहा, खैर, हां यह नाम मिलता-जुलता जरूर है, लेकिन उसका नाम तिमूर लंग था। संयोग से तिमूर लंग के बेटे का नाम शाहरुख था, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने कहा था कि वह भारत को लूटने आया है। उसके बेटे की वजह से काफी युद्ध हुए, लेकिन शाहरुख नाम से किसी को कोई समस्या नहीं।
सैफ ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है। मैंने महसूस किया कि यदि कुछ गिने-चुने आपसे खुश हैं तो आपको सबकी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं, क्योंकि इस तरह से सबके अप्रूवल का मतलब कुछ डरावना हो सकता है। इससे बेहतर में उन कुछ लोगों का साथ चाहूंगा, जिनके विचार की मैं कद्र करता हूं, जो मुझे सहमत हैं…और मेरे लिए इतना ही काफी है। मुझे पूरी दुनिया के अप्रूवल की जरूरत नहीं।’
Use your ← → (arrow) keys to browse