यदि सैफ अली खान का बेटा अपने नाम के कारण स्कूल में किसी तरह की परेशानी में पड़ता है, तो सैफ उसका नाम बदल सकते हैं। वैसे, अगर तैमूर को स्कूल में अपने नाम के कारण किसी तरह की मुसीबत न भी उठानी पड़े, तब भी सैफ उसका नाम बदल सकते हैं।
उन्होंने इस बारे में बातें करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि तैमूर केवल अपने नाम की वजह से सबके बीच अलोकप्रिय हो। क्या उनसे अब भी उनके बेटे के नाम को लेकर सवाल किए जाते हैं? यह पूछने पर सैफ ने बताया, ‘हां, आज भी। मेरी बेटी ने मुझसे कहा कि आप क्यों नहीं कहते कि आपने तिमूर लंग के नाम पर उसका नाम नहीं रखा है, कहिए कि वह तिमूर था और यह तैमूर है। मैंने कहा, फिर भी यह सुनने में एक जैसा लगता है। उसने कहा कि बस इतना कहिए कि इनका मूल एक ही है। इस नाम का मतलब अच्छा है, लेकिन यह उस शासक के नाम पर नहीं रखा गया है।’
बाकी खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक कर –