सेक्स सीन्स को लेकर ऐसी नर्वस हुई सना कि उड़ गयी कई रातों की नींद

0
सना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुरमीत चौधरी और सना खान स्टारर ‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म में सना के बेहद हॉट अवतार ने सबके होश उड़ा दिये हैं। लेकिन उनके लिए इंटीमेट सीन्स देना आसान नहीं रहा।

इसे भी पढ़िए :  अर्नब पर फूटा जुनैद मट्टू का गुस्सा, बीच में ही शो छोड़ा,कहा- आपके गिड़गिड़ाने पर आया था

यह फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर है, जिसमें सना ने कई बोल्ड सीन्स दिये हैं। और आपको जानकर हैरानी होगी कि सना की इंटीमेट सीन्स को लेकर इतनी हालत खराब हो गयी कि वो कई रातों को चैन से सो नहीं पाई थी। जब सना से पूछा गया कि क्या उन्हें बोल्ड सीन्स देने में डर नहीं लगा? तो उन्होने कहा, ‘बिल्कुल मुझे लगा था। जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो मुझे पता था कि इसमें मुझे कुछ हॉट सीन्स देने हैं। इसे लेकर में काफी नर्वस हो गई थी और शूटिंग के दौरान कई रातों तक तो मुझे नींद भी नहीं आई थी।’

इसे भी पढ़िए :  कैंजस अटैक: भारतीय नागरिक की जान बचाने वाले अमेरिकी को इंडियंस करेंगे सम्मानित

अगले पेज पर पढ़ें और क्या बताया सना ने

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse