गुरमीत और सना के अलावा फिल्म में रजनीश दुग्गल और शरमन जोशी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल पाण्ड्या द्वारा किया जा रहा है। सना ने बताया, ‘हमने जब फिल्म की शूटिंग शुरू की और एक दिन मुझे पता चला कि अगले दिन कुछ हॉट सीन्स की शूटिंग मुझे गुरमीत के साथ करनी है, तो मैं काफी घबरा गई थी। इस सिचुएशन में यह बहुत मायने रखता है कि आपका को-एक्टर आपको कैसे कंफर्टेबल करता है।’
आगे उन्होने कहा, ‘मैं इन सीन्स की शूटिंग के दौरान कंफर्टेबल थी, क्योंकि मुझे पता था कि ये फिल्म के लिए जरूरी है। इन सीन्स का ठीक तरह से होना बहुत जरूरी था। यह बहुत अच्छी बात रही कि ये सीन्स बड़ी आसानी से हो गए, इन्हें हमने एक ही टेक में कर लिया।’
सना इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के सेक्स सीन्स को लेकर सना ने कहा, ‘देखिए, अश्लीलता और कामुकता के बीच काफी महीन लकीर होती है और मुझे खुशी है कि मैंने इन सीन्स में वो लकीर पार नहीं की।’ फिल 2 दिसंबर को सीनेमाघरों में लग जाएगी।