धूम-4 में सलमान नहीं, शाहरूख बनेंगे चोर!

0

धूम सीरीज की चौथी फिल्म के लिए करीब-करीब स्टार कास्ट फाइनल हो गया है। फिल्म में अभिषेक की जगह रणवीर सिहं को लिया जा सकता है। वहीं ख़बर है कि ली़ड रोल के लिए शाहरूख खान को अप्रोच किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कास्टिंग काउच की शिकार हुईं टिस्का चोपड़ा ? देखिए वारयल वीडियो

आदित्य चोपड़ा ‘धूम’ सीरीज की अगली फिल्म ‘धूम रिलोडेड’ के निर्माण की पुरी तैयारी कर चुके हैं। ‘धूम’-3 में आमिर खान बतौर ली़ड एक्टर थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाने में कामयाब रही थी। अब धूम-4 में शाहरूख खान निगेटिव रोल में दिख सकते हैं यानी आदित्य के अगले चोर शाहरूख हो सकते हैं।
पहले खबर आई थी की सलमान को इस रोल के लिए फाइनल किया गया है। लेकिन सलमान खान अभी कोई निगेटिव रोल नहीं करना चाहते इसलिए उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया। जिसके बाद इस रोल के लिए शाहरूख को सम्पर्क किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने ‘कैटरीना कैफ’ को गिफ्ट किया हैलिकॉप्टर