बारामूला में शहीद हुए सेना के जवान जॉयजीत को दी गई अंतिम विदाई

0
बारामूला

कोलकाता। बारामूला हमले में शहीद हुए सेना के जवान ज़ॉयजीत को राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई। शहीद जॉयजीत अपने पीछे पत्नी और छोटी बेटी छोड़ गये हैं।

जॉयजीत पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले के बसीरहाट के रहने वाले थे। शहीद जॉयजीत को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा इलाका उमड़ा पड़ा। पूरा इलाका लोगों से भर गया, जिसको जहां जगह मिली लोग वहीं से अपने वीर सपूत को नम आंखों से विदाई दी। गांव वाले की आंखें नम थी तो घरवालों का तो रो रोकर बुरा हाल था।

इसे भी पढ़िए :  2 अक्टूबर से खादी में नजर आएंगे गांधी स्मृति के सभी कर्मचारी

पत्नी प्रियंका की आंखों के आंसू थम नहीं रहे थे। किसी तरह पडोस की महिलाएं शहीद की पत्नी को संभाल रही थी। बेटी दीया कुछ समझ नहीं पा रही थी। लेकिन उसकी आंखें मानो इस भीड़ में अपने पापा को खोज रही थी।

इसे भी पढ़िए :  बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचीं कई बड़ी हस्तियां, शास्त्री को भी किया याद

शहीद जॉयजीत जब 20 साल के थे तभी उन्होंने सेना की नौकरी ज्वाइन की थी। जॉयजीत बेहतर फुटबॉलर भी थे और सेना की टीम से खेलते थे। 32 साल के शहीद जॉयजीत बुधवार को बारामूला में ड्यूटी पर थे जब आतंकियों के हमले में इनकी जान चली गई।

इसे भी पढ़िए :  सामने आई पाकिस्तान की घिनौनी करतूत, ट्रेन पर बुरहान वानी का पोस्टर लगाकर दी श्रृद्धांजलि