ऐसा नहीं कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट पर बैन की वजह से परेशानी केवल आम लोगों को हो रही, दिखे या न दिखे अमीर भी इससे काफी परेशान हैं। उन्हें यह परेशानी है कि वह अपने पैसे बदलवाये। पिछले दिनों बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान और हज्बंड राज कुंद्रा के साथ मुंबई, बांद्रा स्थित एक बैंक के बाहर नज़र आई।
बैंक से निकलते हुए बाहर ही खड़े कुछ फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। शिल्पा और उनके पति के चेहरे पर परेशानी की लकीरें थीं।
शिल्पा शेट्टी के हज्बंड राज कुंद्रा ने एक अखबार में छपी रिपोर्ट को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘हां, मैं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही आया को भी बैंक लेकर जाता हूं…मुझे यकीन था कि डीएनए शिल्पा के साथ ही पूरे परिवार के लिए संडे ब्रंच का इंतजाम करेगा। सही न्यूज दिखाइए, नकली नहीं।
Off course I take Nanny, wife and kid to bank 🙄Am sure @DNA would have put Family Sunday brunch for Shilpa.Real not reel news plz! pic.twitter.com/MtkapLFq8G
— Raj Kundra (@TheRajKundra) November 15, 2016