पहलाज निहलानी के सेंसर बोर्ड से छुट्टी हो जाने के बाद भी विवाद थमता नही दिखता। जी हाँ सेन्सर बोर्ड से बर्खास्त किए जाने के बाद से पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि सरकार ने उन्हें ‘उड़ता पंजाब’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में पास ना करने के निर्देश दिए थे। स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए पहलाज निहलानी ने साफतौर पर कहा है, कि सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के पद से बर्खास्त करवाया है। जहां भी होती हैं, अपनी मौजूदगी दिखाती हैं। जिस भी मिनिस्ट्री में गई हैं वहां अपने हिसाब से काम करती हैं। पहलाज आगे तंज कसते हुए बोले, दुनिया ने स्मृति ईरानी का काम देखा है।
पहलाज ने आगे एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा, स्मृति ईरानी ने मुझे फोन करके फिल्म इंदू सरकार को बिना किसी कट के पास करने को कहा। लेकिन मैंने फिल्म को सेंसर बोर्ड के नियमों के मुताबिक पास कर दिया, ये बात स्मृति ईरानी को बुरी लग गई। पहलाज ने कहा की सेंसर बोर्ड के चीफ के पद से हटाए जाने का उन्हें कोई गम नहीं है।