रेस्लर साक्षी मलिक का किरदार निभाना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक के जीवन पर आधारित फिल्म करने की इच्छुक हैं।

सोनाक्षी सिन्हा लड़कियों से जुड़े एक सोशल कॉज को सपोर्ट कर रही हैं, और इसमें उनका साथ दे रही हैं ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक, जिसका मकसद लड़कियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।

इसे भी पढ़िए :  विवादास्पद बयान के लिए ओम पुरी ने मांगी माफी, कहा- ‘सजा का हकदार हूं’

सोनाक्षी ने कहा कि ‘‘ यदि कोई मुझे साक्षी मलिक के जीवन पर आधारित फिल्म की पेशकश करे तो मैं इसे करना चाहूंगी। उसने (साक्षी) भी कहा है कि मैं एक सबल लड़की हूं। उसने अपने जीवन पर आधारित फिल्म करने की सहमति भी दी है।’’

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में मल्लिका शेरावत पर हमला, लूटपाट की भी कोशिश

सोनाक्षी महिला उत्पाद के ब्रांड व्हिस्पर के ‘लाइक ए गर्ल’ अभियान के मौके पर बातचीत कर रही थीं। इस कार्यक्रम में साक्षी भी मौजूद थीं। सोनाक्षी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अकीरा’ में काफी स्टंट किया है, जिसके लिए दर्शकों ने उनकी तारीफ भी की।

इसे भी पढ़िए :  आखिर ऐसा क्या हुआ जो मीडिया पर भड़क गई अमीषा पटेल