इस आचार संहिता का हवाला देते हुए डेनी पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया। अब वह 12 महीनों तक फिल्म के लिए कैमरा के आगे नहीं आ पाएंगी। कैंबोडिया के जेंडर ऐंड डिवेलपमेंट ग्रुप ने मंत्रालय के इस फैसले की आलोचना की है। उसका कहना है कि मंत्रालय का यह फैसला नैतिक और कानूनी दोनों ही आधार पर गलत है। ग्रुप की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर रोज सोफीप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मंत्रालय को उनके (डेनी) साथ ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है और ऐसा कोई कानून या नीति नहीं है जो लोगों के पहनावे को किसी तरह से प्रतिबंधित करते हों।’
