नसीरुद्दीन ने राजेश खन्ना को बताया ‘घटिया एक्टर’,

0

नसीरुद्दीन शाह ने बीते जमाने के हिट एक्टर राजेश खन्ना को ‘औसत दर्जे’ का एक्टर कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। इसपर राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह पर निशाना साधा है। शाह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि आजकल की फिल्में अच्छी नहीं बन रही और इसके लिए उन्होंने 1970 के वक्त के हीरो राजेश खन्ना को जिम्मेदार बता दिया था। शाह ने कहा था, ‘बॉलीवुड में कुछ नहीं बदला है। 50 सालों से यह बिल्कुल वैसा ही है। फोटोग्राफी और एडिटिंग को छोड़कर सब 70 के वक्त जैसा है।’

इसे भी पढ़िए :  ट्विंकल खन्ना पर भड़के सलमान के फैंस, कहा- कुछ बोलने से पहले 'दो बार' सोच लें

उन्होंने आगे कहा था, ’70 के वक्त से स्क्रिप्ट, एक्टिंग, म्यूजिक और गीत बिगड़ने लगे। उस वक्त रंगीन फिल्में बनने लगी थीं। एक हीरोइन को पर्पल कलर की ड्रेस पहना दी जाती, हीरो को लाल कमीज पहनाकर कश्मीर में शूट करके मूवी बना ली जाती थी। कोई कहानी नहीं सोची जाती थी। यह चलन में आ गया। मुझे लगता है राजेश खन्ना को कुछ करना चाहिए था, वह उस वक्त के भगवान माने जाते थे।’

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस की इस पूर्व प्रतियोगी ने सलमान खान को दी जमकर गालियां

इसके अलावा उन्होंने राजेश खन्ना की एक्टिंग पर भी सवाल खड़े किए। शाह ने कहा, ’70 के दशक में ही औसत दर्जे की फिल्में बनने लगीं। उस वक्त राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी। वह सफल हो गए, लेकिन मेरे लिए राजेश एक सीमित कलाकार थे। मैं तो कहता हूं कि वह घटिया एक्टर थे।’
नसीरुद्दीन के इस इंटरव्यू को पढ़कर राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘सर, अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो मरे हुए शख्स की तो कर ही सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  कुछ इस अंदाज में नजर आयी दीपिका पादुकोण और नीतू सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

ट्विंकल के इस बयान को डायरेक्टर करण जौहर का भी साथ मिला। देखिए उन्होंने क्या ट्वीट किया-