अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं। फिल्म में वह बद्रीनाथ की भूमिका निभा रहे हैं जो समाज में पुरुष की प्रधानता को मानता है। इसके ठीक उलट असल जिंदगी में अपना अधिकतर समय अपनी मां के साथ बिताने वाले वरुण महिलाओं को पुरुष से ज्यादा प्रतिभावान मानते हैं। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बातचीत में वरुण बॉलिवुड की ऐक्ट्रेसेस का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि अब समय बदल रहा है और इस बदलते समय के साथ महिलायें और उनकी सोच तेजी से बदल रही हैं।’
इस समय महिलाओं का पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने की बात तुलना बॉलिवुड से करते हुए कहते हैं, ‘देखिये समय और लोगों की सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है, अब फिल्म इंडस्ट्री में ही देख लीजिये आजकल कंगना रनौत, अलिया भट्ट, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा जैसी कई और अभिनेत्रियां हैं जो सोलो, या महिला प्रधान फिल्मों में काम कर रही हैं। इन सभी में कंगना रनौत तो सबसे बेहतर काम कर रही हैं। आज के जमाने की जो भी ऐक्ट्रेस उन्हें डर नहीं लगता क्योंकि वह सभी हीरो से ज्यादा टैलंटेड हैं।’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करे –