बॉलीवुड फिल्मकारों ने शुरू की सेंसर बोर्ड के खिलाफ मुहिम

1
सेंसर बोर्ड

बॉलीवुड फिल्मकारो ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ मोर्चा शुरू किया है जिसमे जोया अख़्तर, शूजीत सरकार और विशाल भारद्वाज शामिल है। इन्होनें सेंसर बोर्ड की बढ़ते कारनामो का कड़ा विरोध करते हुए ऐसी संस्था को बंद करने की मुहीम छेड़ी है।

मुंबई में चल रहे मामी फिल्म महोत्सव के दौरान एक ख़ास परिचर्चा में पहुंचे इन फिल्मकारों ने कड़े शब्दों में सेंसर के रवैये की आलोचना की और बताया कि इंडस्ट्री सेंसर के काम से खुश नहीं है।उन्होंने यहां तक कह दिया कि सेंसर बोर्ड को तो खत्म ही कर देना चाहिए। विशाल कहते हैं कि सेंसर बॉलीवुड को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने में सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है।इसलिए सबसे अच्छा यही होगा कि सेंसर को भंग कर दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जानिये क्यों है आज(29 सितंबर) का दिन का खास।

सेंसर बोर्ड की तेज़ कैंची से खफा शूजीत का कहना है कि फ़िल्ममेकर्स सेंसर बोर्ड के लिए नहीं बल्कि दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं। इसलिए दर्शक खुद ही तय करें कि उन्हें क्या देखना है। वैसे भी बदलते समय के साथ हमारे दर्शकों की सोच में तेजी से बदलाव आया है। हाल ही में ‘पिंक’ जैसी फिल्म के लिए बेहद प्रशंसा पा चुके शूजीत ने कहा कि आज का दर्शक सेंसर की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से ये तय कर सकता है कि वो खुद क्या देखना चाहता है। वहीं इस मौके पर पहुची ज़ोया अख्तर ने भी विशाल और शूजित सरकार की बातों पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़िए :  मुझे स्क्रीन पर डांस करने से कोई डर नहीं लगता: राजकुमार राव