‘इंटरकोर्स’ विवाद पर बाले शाहरुख, ‘जब हैरी मेट सेजल’ में कुछ भी भद्दा नहीं

0
शाहरुख

शाहरुख खान और अनुष्का स्टारर फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’  को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख पहलाज निहलानी ने फिल्म के ट्रेलर में ‘इंटरकोर्स’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए उसे हटाने को कहा था।

आपको बता दे कि इसके साथ-साथ पहलाज निहलानी ने यह भी कहा की वो इस शब्द को नही हटायेगे अगर इसका साथ देने के लिए 1 लाख लोग वोट दे कर समर्थन करे तो। इस पर जब शाहरुख से निहलानी की शर्त के बारे में पूछा गया तो शाहरुख ने मजाकिया  अंदाज में कहा की मेरी उम्र 18 साल से कम है, इसलिए मैं वोट नहीं कर सकता हूं।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त पर प्रदर्शित होंगी सावरकर और अंबेडकर की फिल्में

इसके साथ ही शाहरुख ने मजाक से परे अपनी आगे की बात में कहा, ‘मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है लेकिन भरोसा दिलाता हूं कि इम्तियाज, मैं, अनुष्का और जो भी इस फिल्म का हिस्सा हैं हमारी फिल्म के जरिए बदतहजीबी करते नहीं नजर आएंगे। फिल्म अभी सेंसर के पास गई नहीं है और हो सकता है कि बिना प्रसंग के उन्हें जो दिखा वह पसंद नहीं आया होगा।’ शाहरुख ने उम्मीद जताई कि जब वे पूरी फिल्म देखेंगे तो उन्हें प्रसंग समझ में आएगा और सबकुछ ठीक हो जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  अक्षय और सलमान को पछाड़कर शाहरूख बने सबसे अमीर हीरो, फोर्ब्स में खुलासा

किंग खान ने कहा कि बोर्ड की ओर से किसी चीज पर आपत्ति आती है, तो मैं इसे बदलने को लेकर बात करने के लिए तैयार हूं। बॉलिवुड में अपने 25 साल गुजारने को लेकर शाहरुख ने कहा कि मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतने समय तक बर्दाश्त किया।

इसे भी पढ़िए :  इंतजार खत्म, जारी हुआ 'बाहुबली 2: The Conclusion' का पहला पोस्टर

किंग खान ने ईद और बॉलिवुड में अपने 25 साल गुजारने के मौके पर जश्न में मीडिया को भी बुलाया था।