दशहरा के द‌िन करें यह 5 काम, पूरे साल रहेंगे खुशहाल

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

images-2

कहा जाता हैं की दशहरे के द‌िन देवी यात्रा करती हैं इसल‌िए इस द‌िन को यात्रा के ल‌िए शुभ द‌िन माना जाता है। इस द‌िन संभव हो तो यात्रा करें भले ही वह छोटी दूरी की हो। इससे आपकी यात्रा में आने वाली बाधाएं दूर होती है। ज‌‌िन लोगों को व‌िदेश यात्रा की इच्छा है उन्‍हें यात्रा का योग मजबूत बनाने के ल‌िए यह उपाय आजमाना चाह‌िए।

इसे भी पढ़िए :  इस शहर में सिर्फ बलात्कारियों को ही मिलती है एंट्री

4-19-300x300

दशहरे के द‌िन स‌िर पर जयंती रखें और ‘ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपानल‌िनी। दुर्गा क्षमा श‌‌िवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।। मंत्र का जप करें। इससे आरोग्य सुख की प्राप्त‌ि होती है।जयंती को त‌िजोरी या अलमारी में रखने से धन धान्य की प्राप्त‌ि और बरकत होती है।

इसे भी पढ़िए :  ‘अफगान गर्ल’ के नाम से मशहूर शरबती बीबी हुई गिरफ्तार

अगली स्लाईड में देखिए दशहरे की वीडियो।

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse