टैक्सास में गर्म हवा का गुब्बारा दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत

0

दिल्ली
मध्य टैक्सास में आज गर्म हवा के विशाल गुब्बारे में आग लग गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 16 लोगों के मारे जाने की खबर है।

फेडरल एवियेशन एडमिनिस्ट्रेशन :एफएए: की लिन ल्यून्सफोर्ड ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना सुबह सात बज कर करीब 40 मिनट पर :अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 12 बज कर 40 मिनट पर: हुई जब गर्म हवा का गुब्बारा ऑस्टिन से करीब 30 मील दूर दक्षिण में लॉकहर्ट के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने वाली याचिका खारिज

काल्डवाल काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया ‘‘फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि कोई व्यक्ति जीवित बचा होगा।’’ संभावित हादसे के बारे में इसी कार्यालय को इमरजेन्सी कॉल किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी दस्तावेजों ने खोली पोल, पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तान था जिम्मेदार

ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा गया है ‘‘जब इमरजेन्सी सहायता कर्मी और शेरिफ कार्यालय के लोग मौके पर पहुंचे तो ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो गर्म हवा के गुब्बारे के बास्केट वाले हिस्से में आग लगी थी।’’ टैक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

इसे भी पढ़िए :  सितंबर में लॉन्च हो सकता हैं iPhone 8, इसकी स्टोरेज क्षमता जानकर हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर डाली गई एक तस्वीर में हवा में उड़ता गुब्बारा दिखाई दे रहा है जिसमें से भीषण आग की लपटें निकल रही हैं।

ल्यून्सफोर्ड ने बताया कि एफएए के जांचकर्ता मौके पर पहुंच रहे हैं और जांच का जिम्मा नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने लिया है।
वीडियो देखें