नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्तियों पर है मोदी सरकार की नजर, जल्द होगी कार्रवाई

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम मोदी ने कहा कि आज आप लोग टीवी पर, समाचार-पत्रों में देखते होंगे कि रोज लोग पकड़े जा रहे हैं। नोट पकड़े जा रहे हैं, छापे मारे जा रहे हैं. अच्छे-अच्छे लोग पकड़े जा रहे हैं। ये कैसे संभव हुआ है? उन्होंने कहा कि मैं यह राज बताता हूं। ये जानकारियां मुझे लोगों की तरफ से मिल रही हैंय़ सरकारी व्यवस्था से जितनी जानकारी आती है, उससे अनेक गुना ज्यादा सामान्य नागरिकों से जानकारियां आ रही हैं और ज्यादातर हमें जो सफलता मिल रही है वो जन-सामान्य की जागरुकता के कारण मिल रही है।
उन्होंने कहा कि एक बात ये भी आती है बार-बार नियम क्यों बदलते हैं। ये सरकार जनता-जनार्दन के लिए है। जनता का लगातार फीडबैक लेने का प्रयास सरकार करती है। जनता-जनार्दन को कहां कठिनाई हो रही है, किस नियम के कारण दिक्कत आती है, उसका क्या रास्ता खोजा जा सकता है। हर पल एक संवेदनशील सरकार होने के कारण जनता-जनार्दन की सुख-सुविधा को ध्यान में रखते हुए जितने भी नियम बदलने पड़ते हैं, बदलती है, ताकि लोगों की परेशानी कम हो।

इसे भी पढ़िए :  किसान आंदोलन: शिवराज के उपवास का जवाब सत्याग्रह से देंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse