AIFF की वेबसाइट पर लिखी धमकी, ‘तुम्हें कुलभूषण जाधव वापस चाहिए? हम तुम्हें उसकी लाश भेजेंगे’

0
जाधव

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन यानी AIFF की वेबसाइट हैक हो गई है। इस वेबसाइट पर हैकर्स ने कुलभूषण जाधव और भारत के खिलाफ मैसेज किया पोस्ट किया है।

हैकर्स ने भारत और कुलभूषण जाधव के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि क्या तुम्‍हें कुलभूषण जाधव वापस चाहिए? हम तुम्‍हें उसकी लाश भेजेंगे। यह भी लिखा कि भारतीयों को स्नैपचैट और स्नैपडील में अंतर का भी पता नहीं है.

वेबसाइट को रीस्टोर किया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 9बजे वेबसाइट हैक हुई, तभी से साइट डाउन चल रही है। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि वेबसाइट किस ने हैक की है। वहीं AIFF की तरफ से भी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए :  फौजियों को फ्लाइट में मुफ्त खाना खिलाने वाली खबर निकली फर्जी, यहां पढ़ें पूरा सच

जाधव की फांसी पर रोक से बौखलाए हैकर्स

से ही यह खबर आई कि पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रोक लगा दी है, उसके कुछ ही देर बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की वेबसाइट हैक हो गई। माना जा रहा है कि हैकर्स ने ICJ द्वारा जाधव की फांसी पर रोक के फैसले से तिलमिलाकर ये फैसला सुनाया है।

इसे भी पढ़िए :  जाधव पर पाकिस्तान का बड़ा बयान, कहा- सजा पर किया जा सकता है पुनर्विचार

क्या है मामला ?

कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी महीने उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है जिसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने की पुष्टि थी। कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के सेवारत अधिकारी हैं लेकिन पाकिस्तान ने उन पर रॉ का खूफिया एजेंट होने के आरोप लगाए। रिपोर्टों के मुताबिक कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान का दावा है कि वह हुसैन मुबारक पटेल के नाम से बलूचिस्तान इलाके में ईरान की सीमा से दाखिल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  जो मां की सगी नहीं हुई वो मोदी की क्या होगीः अनुप्रिया पटेल की मां