‘मई 2017 तक देश के सभी गांवों में पहुंच जाएगी बिजली’

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार(8 अक्टूबर) को कहा कि मई 2017 तक देश के सभी गांवों को बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। यह काम राजग सरकार द्वारा निर्धारित 1000 दिन की समय सीमा के एक वर्ष पहले ही पूरा हो जाएगा।

केंद्रीय उर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने देश में प्रत्येक घर को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्यों को कर्ज देने की भी घोषणा की। वह गुजरात के वडोदरा में राज्य और संघ शासित प्रदेशों के उर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  देश के मुसलमानों के बारे में क्या कहते हैं केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, यहां पढ़िए

गोयल ने कहा कि बारिश की वजह से पिछले कुछ महीनों के दौरान गांवों के विद्युतीकरण का काम धीमी गति से हुआ है। इन दो दिनों में राज्यों के साथ मेरी चर्चा होने के बाद मुझे विश्वास है कि एक मई 2017 तक सभी गांवों को बिजली कनेक्शन मिल जाएगा जो कि हमारी सरकार द्वारा निर्धारित की गई 1000-दिन की समय सीमा से एक वर्ष पहले पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: अलगाववादियों के फरमान को अनसुना कर स्कूल लौट रहे हैं बच्चे

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस काम के पूरा होने के लिए मई 2018 की समय सीमा निर्धारित की थी। गोयल ने बताया कि प्रत्येक घर के विद्युतीकरण करने का 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्यों को कर्ज प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  ऑड ईवन पार्ट 3 सर्दियों में वापस आ सकती है : केजरीवाल