इस्तीफे के बाद जंग ने कहा: कोई राजनीतिक कारण नहीं, मां के लिए दिया इस्तीफा

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जंग के जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में उनका स्थान लेने वालों में दो नामों पर चर्चा जोरों से चल रही है। पहला नाम है पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल का। इनका उप राज्यपाल बनना करीब करीब तय है। इस बारे में कभी भी औपचारिक ऐलान हो सकता है। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे बैजल को यूपीए सरकार ने हटा दिया था। मौजूदा सरकार से उनकी करीबी भी जगज़ाहिर है। दूसरा नाम है अरविंद केजरीवाल की पुरानी सहयोगी और अब धुरविरोधी किरण बेदी का। किरण बेदी फिलहाल पांडुचेरी की उपराज्यपाल है।

इसे भी पढ़िए :  EVM पर आया अन्ना का बड़ा बयान, जानकर केजरीवाल रह जाएंगे हैरान!
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse