पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। खबर है कि, पाकिस्तान ने एक बार फिर गुरुवार पूरी रात सीमा पार से गोलीबारी की है। हालांकि सेना और बीएसएफ ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। खबर है कि पाकिस्तान के हिस्से में भारी नुकसान हुआ है।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आएएस पुरा में दोनों देशों के बीच हुई हैवी फायरिंग में पाक की तरफ से करीब 7-8 लोगों की जान गई है। बीएसएफ सूत्रों का दावा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार पाक की 2-3 सैन्य चौकियां तबाह हो गई हैं, जबकि कुछ को काफी नुकसान पहुंचा है।
This has never happened before, such heavy firing from Pak. People have left the village. Everyone is so scared: Local in Rajouri (J&K) pic.twitter.com/NR4GLdiFFe
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन को देखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात कर आदेश दिया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे। राजौरी के एसएचओ मोहम्मद यूनिस ने कहा कि भारत की तरफ से तैयारी पूरी है। किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आम लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।
Locals take shelter as heavy shelling in Rajouri (J&K) by Pakistan continues, exchange of fire underway. pic.twitter.com/EcszesT28G
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
वहीं स्थानीय लोग सीमा पार से हो रही फायरिंग से ड़रे हुए है। लोगों का कहना है इस से पहले ऐसी फायरिंग कभी नहीं हुई। लोग अपने घरों छोड़ने को मजबूर हो गये हैं।