भारत जैसे देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था किसी भी कीमत पर संभव नहीं: नीतीश कुमार

0
कैशलेस इकोनॉमी
कैशलेस इकोनॉमी संभव नहीं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कैशलेश अर्थव्यवस्था के मामले पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत जैसे देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था किसी भी कीमत पर संभव नहीं है। देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात करने उनके समझ से परे है। नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए चाहे कितना भी प्रचार क्यों नहीं कर लिया जाए, देश में पूरी तरह से कैशलेस अर्थव्यवस्था कतई संभव नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद विवाद में शांति की अपील करने वाले हाशिम अंसारी का निधन

ये बातें कुमार ने पटना में लोक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा।  बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आज की तारीख में कैशलेस ट्रांजेक्शन नहीं है, नोटबंदी लागू होने के पहले से भी देश में कैशलेस ट्रांजेक्शन हो रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि ये संभव है कि जैसे देश का विकास होगा, लोगों का विकास होगा, कैशलेस में भी वृद्धि होगी। लेकिन, पूरी तरह से नोट का प्रचलन समाप्त हो जाएगा ये मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी देश विश्व में नहीं है, जहां पूरी तरह से कैशलेस अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में पूरी तरह से कैशलेस अर्थव्यवस्था नहीं है। वहां भी महज 40 से 50 फीसदी कैशलेस ट्रांजेक्शन हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बाजी मार सकता है ये नया चेहरा...पढ़ें- इस नाम में क्या है खास बात?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse