कुशीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक बवाल, दंगाइयों ने किया तांडव

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुबेरस्थान थाने के गांव बतरौली में गुरुवार(13 अक्टूबर) को जबरदस्त बवाल हुआ। दंगाइयों द्वारा तोड़फोड़, पथराव और आगजनी से हर तरफ अफरातफरी मची रही। दोनों समुदायों के टकराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। ऐहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा जवान तैनात हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे गांव में नक्सलियों का हमला, उड़ाया सामुदायिक भवन

दंगाइयों ने करीब एक दर्जन से अधिक घर और दुकानों को आग के हवाले कर दी। दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलाए गए। लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हुए हमलों में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। फायरिंग भी की गई, पर किसी को गोली लगने की बात सामने नहीं आई।

इसे भी पढ़िए :  मानसिक समस्याओं से बचाता है ‘मन की बात’

खबरों के मुताबिक, बतरौली गांव से मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाये जा रहे जुलूस को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो ने विरोध जताते हुए रोक दिया। इसको लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया और देखते ही देखते दूसरे पक्ष से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले।

इसे भी पढ़िए :  शहीद के परिवार की मांग, कहा अखिलेश आएंगे तो ही होगा अंतिम संस्कार

इसके बाद चारो तरफ अफरातफरी मच गई। फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। डीएम व एसपी कुशीनगर मौके पर जमें हुए हैं। डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र ने बतरौली बाजार का दौरा किया है। फिलहाल स्थिति काबू में है।