यूपी चुनाव में नहीं होगा नोटबंदी का कोई असर, 10% और महंगा होगा चुनाव प्रचार

1
यूपी चुनाव
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: राजनीतिक पंडित भले ही ये दावा करते हुए आए हैं कि यूपी चुनाव पर नोटबंदी का असर होगा। लेकिन हाल ही में एक सर्वे में यह कथन सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहा है। सर्वे में निकल कर आया है कि नोटबंदी का यूपी विधानसबा चुनाव में कोई असर नहीं होगा। इस बार विधानसभा चुनाव में बीते चुनावों के मुकाबले दस फीसदी ज्यादा धन खर्च होने की संभावना है। यह खुलासा एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) यूपी इलेक्शन वॉच की सर्वे रिपोर्ट ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी साल 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के खर्च पर बेअसर रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  जब बिना इंटरनेट चिप से पेट्रोल की चोरी हो सकती है तो EVM से क्यों नहीं- अखिलेश

नोटबंदी के कारण यूपी विधानसभा चुनाव और अधिक खर्चीला हो जाएंगा और राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में काला धन झोंकने के और नए -नए  तरीके अपनाएंगे। ये दावा एक सर्वे में किया गया है। एसोसिएशन फार डेमोकेट्रिक रिफॉर्म (एडीआर) और यूपी इलेक्शन वाच के सर्वे में कहा गया, ‘‘नोटबंदी का चुनाव प्रचार या खर्च पर असर नहीं होगा।’’ सर्वे में 69 फीसदी संभावित प्रत्याशियों और पार्टियों के पदाधिकारियों ने माना कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार नोटबंदी के कारण चुनाव लड़ना दस फीसदी अधिक महंगा होगा।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज में डूबी है योगी सरकार,कैसे पूरा करेगी 35000 करोड़ का चुनावी वादा, पूरे आंकड़े पढ़कर चौंक जाएंगे
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse