
सात फीट ऊंचा 50 किलो का मुखौटा
पाकिस्तान की इस परंपरा में हनुमान बने युवक को सात फीट ऊंचा 50 किलो का मुखौटा पहनाया जाता है। करीब चालीस दिन पहले युवक का चयन करते हैं। उस युवक से इस दौरान हनुमानजी की साधना कराई जाती है। युवक इस दौरान सिर्फ दूध का सेवन करता है। दशहरा के दिन उसे विधिविधान से पांच लोग मुखौटा पहनाते हैं। यह वही लोग होते हैं जो चालीस दिन की साधना के दिन उसकी देखभाल करते हैं। खासबात है कि महावीर बनने वाले को 40 दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है। यही नहीं, 40 दिन तक जमीन पर सोने के साथ ही उसे हर दिन शरीर पर मुलतानी मिट्टी का लेप करवाना जरूरी माना जाता है।




































































