पाकिस्तान में कुछ इस तरह मनता है दशहरा, जानिए क्या है खास

    0
    2 of 4
    Use your ← → (arrow) keys to browse

    09_1476007396

    सात फीट ऊंचा 50 किलो का मुखौटा
    पाकिस्तान की इस परंपरा में हनुमान बने युवक को सात फीट ऊंचा 50 किलो का मुखौटा पहनाया जाता है। करीब चालीस दिन पहले युवक का चयन करते हैं। उस युवक से इस दौरान हनुमानजी की साधना कराई जाती है। युवक इस दौरान सिर्फ दूध का सेवन करता है। दशहरा के दिन उसे विधिविधान से पांच लोग मुखौटा पहनाते हैं। यह वही लोग होते हैं जो चालीस दिन की साधना के दिन उसकी देखभाल करते हैं। खासबात है कि महावीर बनने वाले को 40 दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है। यही नहीं, 40 दिन तक जमीन पर सोने के साथ ही उसे हर दिन शरीर पर मुलतानी मिट्टी का लेप करवाना जरूरी माना जाता है।

    इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में मुंबई हमले के अपराधियों के खिलाफ अदालत ने की कार्रवाई, देखिये कोबरापोस्ट NEWS ROOM LIVE
    2 of 4
    Use your ← → (arrow) keys to browse